अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो) :
मणिपुर में हिंसा के बीच हैवानियत की घटना से पूरा देश शर्मशार है। दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने से देशभर को गुस्से में देखा जा रहा है। महिलाओं से हुई हैवानियत के विरोध में लोग सडक़ों पर उतर आए हैं। इस घटना के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं देश की सियासत भी गरमा गई है। विपक्ष ने केंद्र और मणिपुर सरकार पर बोला है। उधर कुकी समुदाय ने चुराचांदपुर में विरोध मार्च निकाला। प्रदर्शन करने वाले लोग काले कपड़े पहने हुए थे। उन्होंने उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने दो महिलाओं की परेड कराई और उनके साथ गैंगरेप किया। इसी बीच सूत्रों ने बताया कि विपक्षी गठबंधन इंडिया (इंडियन नेशनल डिवेलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के नेता अगले हफ्ते के अंत में मणिपुर जा सकते हैं।
सोमवार सुबह (24 जुलाई) संसद में विपक्षी दलों की बैठक में तारीख पर आखिरी फैसला लिया जा सकता है। कांग्रेस ने कहा है कि मणिपुर जल रहा है और वहां महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर संसद में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने शुक्रवार को कहा कि विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर सदन में 267 के तहत चर्चा की मांग कर रहा है और इसकी वजह यह है कि इस नियम के तहत पूरे दिन चर्चा की जा सकती है। उनका कहना था कि यदि सरकार ने गुरुवार को इस पर चर्चा शुरु कर दी होती तो अब तक चर्चा पूरी हो गई होती, लेकिन इस बारे में वे चर्चा ही नहीं चाहते हैं इसलिए चर्चा को टालने में लगे हैं।
बंगाल की घटनाएं याद कर रो पड़ीं बीजेपी सांसद
कोलकाता। बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने शुक्रवार को मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हुए अत्याचार की बात प्रेस कान्फ्रेंस में कही। इस दौरान लॉकेट चटर्जी बंगाल के हावड़ा जिला में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव के दौरान बीजेपी की एक उम्मीदवार के साथ यौन उत्पीडऩ की कथित घटना को याद करते हुए रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ मारपीट और दुष्कर्म की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है। मणिपुर की स्थिति पश्चिम बंगाल में भी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बंगाल में एक के बाद एक घटना घट रही है, मगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला होने बाद भी चुप हैं। इतना कहते हुए लॉकेट चटर्जी रो पड़ीं और उन्होंने कहा कि आप लोग बोलिए हम लोग कहां जाएंगे? हम लोग भी महिला हैं और हम चाहते हैं कि हमारी बेटियों को बचाया जाए। मणिपुर की बेटी भी देश की बेटी है, पश्चिम बंगाल भी देश में ही है।
PM ने एक वाक्य बोला और उसमें भी राजनीति घोल दी
ग्वालियर। मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न करके घूमाने वाले वायरल वीडियो और उस पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वढेरा ने कहा कि मणिपुर दो महीनों से जल रहा है, पीएम मोदी ने 77 दिन तक कोई बयान ही नहीं दिया। कल उन्हें मजबूरी में बोलना पड़ा, क्योंकि एक भयावह वीडियो वायरल हुआ। प्रियंका गांधी ने ग्वालियर में एक जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम ने मजबूरी में एक वाक्य बोला..और उसमें भी उन्होंने राजनीति घोल दी। उन्होंने अपने बयान में विपक्ष के राज्य के नाम भी ले लिया। बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि सरकार की जो नींव होती है, उसी तरह की नीयत होती है, जिस तरह से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराकर भाजपा की सरकार बनाई गई थी, वह नींव ही गलत थी। यह पैसों से खरीदी हुई सरकार है, तो इसकी नीयत खराब है, इसलिए इनका ध्यान सिर्फ लूट और घोटालों पर रहा है।
मणिपुर में दरिंदगी पर फूटा गुस्सा; विरोध में सडक़ों पर उतरे लोग, विपक्ष ने घेरी मोदी सरकार