अखंड समाचार, अहमदाबाद (ब्यूरो) : मौसम के विभाग के अलर्ट के अनुसार गुजरात सौराष्ट्र में भारी बारिश के चलते हलात बिगड़ गए हैं। अहमदाबाद में भी बारिश के चलते कई अंडरपास बंद कर दिए गए हैं तो वहीं राज्य के कई हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश के बाद दो राष्ट्रीय राजमार्ग किए गए हैं। इनमें पोरबंदर और कच्छ हाईवे शामिल हैं।
इन हाइवे के ऊपर पानी ओवर फ्लो हो रहा था। इसके अलावा ओवरटॉपिंग के कारण 10 स्टेट हाईवे भी बंद हैं। राज्य में 271 पंचायतों में 303 सड़कें भी बंद कर दी गई है। सबसे ज्यादा हालात जूनागढ़ में बिगड़े हैं। तो वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग के अलर्ट में कहा गया है कि कच्छ, जामनगर, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़ में भारी बारिश जारी रह सकती है। इसके अलावा दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी और वलसाड के भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।