एजेंसियां— रायपुर
छत्तीसगढ़ पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया? कांग्रेस ने जो स्कूल खोले उसमें मोदी और शाह पढ़ लिखकर नेता, विधायक, मंत्री और अब प्रधानमंत्री बने हैं। मोदी को देश का नंबर वन लीडर कहते हैं, लेकिन मणिपुर के बारे में वह पार्लियामेंट में कुछ नहीं कहते। खडग़े ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह शायद गलती से नाटक कंपनी की जगह पार्लियामेंट में आ गए। शायद मोदी के आने से पहले देश में स्कूल, बिजली कुछ नहीं था। खडग़े ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम चाहते थे कि देश के प्रधानमंत्री मणिपुर हिंसा पर अपना मुंह खोलें, लेकिन वह आए नहीं और उन्होंने अपना मौन नहीं तोड़ा।
सदन में पीएम के भाषण पर मल्लिकार्जुन खडग़े का तंज; कहा, कांग्रेस के खोले स्कूल में पढक़र प्रधानमंत्री बने हैं मोदी