बीएनएस बिल से तानाशाही लाना चाहती है मोदी सरकार, पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने लगाया आरोप

एजेंसियां— नई दिल्ली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शुक्रवार को लोकसभा में पेश किए गए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) विधेयक को असंवैधानिक करार देते हुए पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने रविवार को आरोप लगाया कि सरकार औपनिवेशिक युग के कानूनों को खत्म करने की बात करती है, लेकिन उनकी सोच यह है कि वे ऐसे कानूनों के माध्यम से तानाशाही लाना चाहते हैं। राज्यसभा सांसद सिब्बल ने सरकार से भारतीय दंड संहिता, 1860, आपराधिक प्रक्रिया अधिनियम, 1898 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 को बदलने के लिए लाए गए तीनों विधेयकों को वापस लेने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि यदि नए कानून वास्तविकता बन जाते हैं, तो वे देश के भविष्य को खतरे में डाल देंगे।

Vinkmag ad

Read Previous

सदन में पीएम के भाषण पर मल्लिकार्जुन खडग़े का तंज; कहा, कांग्रेस के खोले स्कूल में पढक़र प्रधानमंत्री बने हैं मोदी

Read Next

लाल किले पर मोदी फहराएंगे तिरंगा, राजधानी में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी