शरीर को स्वस्थ रखने के लिए मेडिकल चेकअप कराना जरूरी : विधायक रमन अरोड़ा
अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): रतन हॉस्पिटल में फ़्री ब्लड शुगर, कैस्ट्रॉल, डायबिटीज, डेंटल, इ.सी.जी इत्यादि चेकअप कैंप लगाया गया। कैंप डॉक्टर बलराज गुप्ता और अनुज राय बंसल की देख-रेख में लगाया गया।
फ्री मेडिकल कैंप में विशेष तौर पर सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने शिरकत की। इस दौरान अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टर द्वारा विधायक रमन अरोड़ा को फूलों का गुच्छा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा शरीर को स्वस्थ रखने के लिए मेडिकल चेकअप कराना जरूरी होता हैं। अच्छी डाइट के साथ नियमित मेडिकल चेकअप करवाने से व्यक्ति के शरीर में पनप रहे रोगों या अन्य किसी विकार के जोखिम का पता समय पर लगने से बचाव हो सकता हैं।
उन्होंने कहा कि रेगुलर हेल्थ चेकअप के नियमित हेल्थ चेकअप करवाने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां शीघ्र पकड़ में आ जाती हैं।