मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गवर्नर को चेतावनी, चुनी हुई सरकार से पंगा न लें राज्यपाल सीवी आनंद

एजेंसियां— कोलकाता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल सीवी आनंद बोस के बीच जंग तेज हो गई है। सोमवार को ममता बनर्जी ने गवर्नर को चेतावनी देते हुए कहा कि वह चुनी हुई सरकार से पंगा न लें। ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम में कहा कि राज्यपाल को चुनी हुई सरकार से पंगा नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। मैं इस पद का सम्मान करती हूं, लेकिन उनकी असंवैधानिक गतिविधियों का समर्थन नहीं करती। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने बंगाल से सीपीएम का शासन खत्म किया था। अब लोकसभा चुनाव में हम भाजपा को हराएंगे। गवर्नर सीवी आनंद बोस ने रविवार को सिलीगुड़ी में एक नाबालिग के रेप और मर्डर की घटना पर राज्य सरकार की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि कन्या का जीवन बचे कन्याश्री योजना का कोई मतलब नहीं है। जब तक समाज एक लडक़ी की जान नहीं बचा सकता, तब तक बड़े-बड़े दावे करने का कोई फायदा नहीं है।

Vinkmag ad

Read Previous

रतन हॉस्पिटल में लगे फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का विधायक रमन अरोड़ा ने रिबन काट कर किया उद्घाटन

Read Next

सात वैज्ञानिक पेलोड साथ ले जाएगा ‘आदित्य’, सूर्य मिशन दो सितंबर को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर होगा लांच