एजेंसियां— नई दिल्ली : भाजपा ने राहुल और प्रियंका गांधी के रिश्ते पर तंज कसते हुए एक वीडियो जारी किया है। इसके कैप्शन में लिखा- राहुल गांधी और प्रियंका का रिश्ता एक आम भाई-बहन जैसा नहीं है। प्रियंका राहुल से तेज हैं, पर राहुल के इशारे पर ही पार्टी नाच रही है, सोनिया गांधी भी पूरी तरह राहुल के साथ हैं। घमंडिया गठबंधन की मीटिंग से प्रियंका का गायब होना यूं ही नहीं है। बहन का इस्तेमाल सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है। पार्टी में प्रियंका गांधी का इस्तेमाल केवल चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कर्नाटक-हिमाचल में 28 से ज्यादा रैलियां कीं। इसके बावजूद जीत का श्रेय राहुल को दे दिया जाता है, जबकि वो कांग्रेस पार्टी को 39 बार हरवा चुके हैं। भाजपा के वीडियो में जानकारों के हवाले से कहा गया है कि प्रियंका ने ही राहुल को अपने बयान के लिए माफी न मांगने की सलाह दी थी। इसी वजह से उनकी सांसदी चली गई थी। राहुल-प्रियंका के बीच फूट साफ दिख रही है। इसी वजह से रक्षाबंधन के दिन राहुल की कलाई सूनी
दिखी थी।
आंखों का इलाज करवाएं बीजेपी नेता
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सभी परिवार एक जैसे नहीं होते, जहां लोग भाग जाते हैं। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि बीजेपी अपनी आंखों और दिमाग दोनों का इलाज कराए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने रक्षाबंधन के दिन राखी पहन रखी थी। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन के मौके पर राहुल गांधी गृह लक्ष्मीयोजना का शुभारंभ करने के लिए कर्नाटक में थे। बीजेपी की ओर से यह दावा किए जाने के बाद कि प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी को राखी नहीं बांधी, इसके जवाब में कई सोशल मीडिया में एक क्लिप साझा की गई जिसमें दिखाया गया है कि राहुल गांधी ने बंधी राखी दिखाई और इसके बारे में बात भी की।