एजेंसियां — मुंबई
प्रकाश राज सोशल मीडिया पर भडक़ गए। उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हिंदी प्रेम पसंद नहीं आया। दरअसल, ‘हिंदी दिवस’ था। ऐसे में अमित शाह ने हिंदी के बारे में चंद शब्द कहे थे। ये चंद शब्द प्रकाश राज को पसंद नहीं आए और उन्होंने जवाब में अमित शाह को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ऐसे में कंगना रणौत मैदान में कूदीं और उन्होंने जवाब देते हुए प्रकाश राज को आईना दिखा दिया। प्रकाश राज ने शाह की बातों का जवाब देते हुए लिखा कि आप हिंदी बोलते हैं, क्योंकि आपको हिंदी बोलना आता है….आप हम से हिंदी बोलने के लिए कहते, क्योंकि आप…सिर्फ…हिंदी…ही…समझते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने इसके साथ ही ‘हिंदी दिवस बंद करो’, हिंदी थोपना बंद करो जैसे हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया। प्रकाश राज का ट्वीट देख कंगना ने प्रकाश राज के ट्वीट का जवाब दिया। कंगना ने प्रकाश राज को आईना दिखाते हुए पर लिखा कि अमित शाह जी गुजरात से हैं, उनकी मातृभाषा गुजराती है।
प्रकाश राज को नहीं भाया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हिंदी प्रेम, तो कंगना रणौत ने दिखाया आईना