पाकिस्तान पर हो निर्णायक सर्जिकल स्ट्राइक ; कपिल वर्मा

अखंड समाचार,जालंधर (रिम्पी) : आज 15 सितंबर 2023 को शिवसेना अखंड भारत ने अनंतनाग में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर अशीष और DSP हिमआयु भट्ट को श्रद्धांजलि अर्पित की| जिनकी शहादत पर आज श्रीराम चौक में शिवसेना अखंड भारत की पूरी टीम ने पाकिस्तान का झंडा फूँका और दो मिनट का मौन रखकर उनकी शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की| शिवसेना अखण्ड भारत हमेशा आंतकवाद और नशे के ख़िलाफ़ है और रहेंगे इस श्रद्धांजली की अध्यक्षता राष्ट्रीय चेयरमैन कपिल वर्मा ने की| शिवसेना अखंड भारत के राष्ट्रीय प्रधान श्री अजय मेहता जी दिशा निर्देश अनुसार, पंजाब अध्यक्ष चन्दर प्रकाश चांद,पंजाब व्यापार सेल अरुण वर्मा ,पंजाब युवा चेयरमैन चन्दर प्रकाश और पंजाब प्रधान युवा विवेक कौशिक की अध्यक्षता में पाकिस्तान का झंडा फूंका और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उग्र प्रदर्शन किया! इस विशेष श्रद्धांजलि समरोह मे राष्ट्रीय चेयरमैन कपिल वर्मा ने कहा पाकिस्तान पर निर्णायक सर्जिकल स्ट्राइक का समय आ गया है,भारत के प्रधानमन्त्री नरिंदर मोदी को चाहिए पाकिस्तान पर निर्णायक करवाई करे।कपिल वर्मा ने कहा पाकिस्तान एक आंतकवादी देश है और वह हमेशा भारत की शांति भंग करने की कोशिश करता रहता है। अनंतनाग मे पाकिस्तान के आंतकवादी हमले मे वीरगति को प्राप्त हुए शिवसेना अखण्ड भारत देश के शहीदों को नमन करती है।इस श्रद्धांजलि समरोह मे जिला चेयरमैन सचिन सोनी,जिला प्रधान युवा कशिश मदान,उप प्रधान विनय हंस,सेक्रेटरी दीपक अरोरा,वेस्ट प्रधान राहुल आहूजा,केंट प्रधान हरश वधवा,ज़िला चेयरमैन महिला मीनू भगत,जिला चेयरमैन मनजीत ठाकुर,सरबजीत राय सेक्रेटरी पंजाब महेश बहल, मनोज सोनी सीनियर वाइस प्रधान, कमलजीत ,अभी,जेमी,अभी गिल,गौरव,आदि शिवसैनिक मौजूद थे।

Vinkmag ad

Read Previous

प्रकाश राज को नहीं भाया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हिंदी प्रेम, तो कंगना रणौत ने दिखाया आईना

Read Next

बारामूला में तीन; अनंतनाग में एक आतंकी मार गिराया, बचाने के लिए कवर फायर कर रही थी पाकिस्तानी फौज