पुलिस में करवाई शिकायत दर्ज
अखंड समाचार, होशियारपुर(रमेश नांगला): दसूहा के शंकर इंकलेव में स्थित भाजपा के स्टेट कार्यकारी सदस्य ,वा जिला जालंधर के भाजपा इंचार्ज संजीव मिन्हास घर पर गत शाम किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किसी हेवी गाड़ी से टक्कर मार दी। जिसके कारण उनके घर की एक तरफ दीवार और खिड़की में दरारे आ गई। ओर एक जगह से तो उनके बेडरूम के अंदर तक ईंटे पआ गिरी। गनीमत रही की जब यह हादसा हुआ तब परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था। जिसकी शिकयात आज दसूहा पुलिस में दर्ज करवाई गई। ओर इस सारे परक्रण को पूरे परिवार को जानी नुकसान पहुंचाने की बात कही।
मौके पर पहुंचे थाना मुखी हरप्रेम सिंह पुलिस पार्टी के साथ घटना स्थल का जायजा लेकर आस पास के सी सी टी वी की फुटेज को खंगाला शुरू कर दिया।
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया की में बीते दिन अपने परिवार के साथ अपने गांव चला गया था। आज सुबह मुझे मेरे पड़ोसी का फोन आया जिन्होंने मुझे घर की एक साइड की दीवार में में किसी हेवी गाड़ी द्वारा टक्कर मार दी। जिसके कारण घर की दीवार में बड़ी दरारें आ गई। जिसके बाद में वहां पहुंचा जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
वहीं दसूहा पुलिस में दर्ज की शिकायत में उन्होंने बताया की यह कोई हादसा नहीं बल्कि मुझे और मेरे परिवार को जानी नुकसान पहुंचाने के लिए ठीक वाहन को उसी दीवार की साइड मारा गया जहां पर मेरा बेडरूम है। ओर बेडरूम के अंदर तक ईंटे गिरी हुई थी। हमारा सारा परिवार इसी कमरे में सोता था। उन्होंने कहा की पहले भी मुझे जानी नुकसान पहुंचाने के लिए दो बार हादसे हो चुके हैं। वहीं ब्लाक दसूहा भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस कप्तान से इसकी जल्द जांच कर आरोपियों को पकड़ने की मांग की है