अखंड समाचार,जालंधर (रिम्पी) : लंबा पिंड चौक स्थित एंटी क्राइम एंटी करप्शन सोसाइटी की एक मीटिंग गुरु नानक मार्केट में हुई l प्रधान सुरेंद्र सिंह कैरो की देखरेख में हुई मीटिंग के दौरान बीते दिनों दिल्ली व अन्य शहरों में एक न्यूज़ पोर्टल व अन्य सीनियर पत्रकारों के घरों पर छापामारी की निंदा की l उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस तरह की जातदी करना घोर नींदनीय है, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जो यह कदम उठाया गया है वह भी लोकतंत्र पर हमला हैl उन्होंने कहा कि वह मीडिया जगत के साथ खड़े हैं l ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वह अपनी संस्था द्वारा कदम उठाएंगेl इस अवसर पर उपस्थित अन्य सोसाइटी सदस्यों ने भी निंजा की l इस अवसर पर उपस्थित अन्य सदस्यों में जल्दी केंद्र सरकार का पुतला फुकने की घोषणा की व कहा कि लोकतंत्र की आवाज को दबाने नहीं दिया जाएगा
एंटी क्राइम एंटी करप्शन सोसाइटी के सदस्यों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया पर छापामारी की निंदा की