नार्वेकर बोले, शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले पर 20 दिसंबर तक आएगा फैसला

एजेंसियां — नागपुर
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बुधवार को कहा कि शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मुद्दे पर 20 दिसंबर तक निर्णय की घोषणा करने का प्रयास किया जा रहा है। श्री नार्वेकर ने सदन में कहा कि हम सभी जानते हैं कि विधानमंडल का सत्र चल रहा है और सुनवाई अब लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मामले का जल्द ही पटाक्षेप कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि श्री नार्वेकर पिछले साल पार्टी में विभाजन के बाद एक-दूसरे के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली प्रतिद्वंद्वी शिवसेना गुटों द्वारा दायर क्रॉस-याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे हैं। शिवसेना (यूबीटी) शिंदे के नेतृत्व वाले 40 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग कर रही है, जिन्होंने उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह किया था।

Vinkmag ad

Read Previous

MLA रमन अरोड़ा ने हैमिल्टन कोर्ट व सेशन कोर्ट के नजदीक तीसरे विशाल रक्तदान शिविर में की शिरकत

Read Next

रैपिड रेल के लिए हफ्ते में करें भुगतान, केजरीवाल सरकार को फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट की नसीहत