अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो) :
संसद के शीतकालीन सत्र के नौवें दिन गुरुवार की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले में जमकर हंगामा किया। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्षी नेताओं ने मामले में गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। हंगामे के चलते दिन में कई बार सदन को स्थगित करना पड़ा। इसके बाद लोकसभा से विपक्षी पार्टियों के 13 और राज्यसभा से एक सांसद को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया। लोकसभा से कांग्रेस के नौ, सीपीआई (एम) के दो और डीएमके एवं सीपीआई के एक-एक नेता को सस्पेंड किया गया है। इनमें कांग्रेस के सांसद टी एन प्रतापन, हिबी ईडन, जोथिमानी, राम्या हरिदास, डीन कुरियाकोस, मनिकम टैगोर, एमडी जावेद, वीके श्रीकंदन और बेनी बेहनन शामिल हैं। राज्यसभा से टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन को सस्पेंड किया गया। दरअसल, डेरेक नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए थे, जिससे स्पीकर जगदीप धनखड़ नाराज हो गए।
उन्होंने डेरेक को सदन से बाहर जाने को कहा और कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी। कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो डेरेक फिर से सदन में आ गए, जिससे सदन को फिर स्थगित करना पड़ा। डेरेक इसके बाद भी सदन छोडऩे के लिए तैयार नहीं थे। डेरेक ओ ब्रायन के ‘अमर्यादित आचरण’ का मामला सदन की विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया है। सभापति जगदीप धनखड़ ने उनके व्यवहार को नियम विरुद्ध तथा कार्यवाही में बाधक बताते हुए पांच बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले सदन के नेता पीयूष गोयल ने नियम 256 (2) के तहत श्री ब्रायन का मामला विशेषाधिकार समिति को भेजने से संबंधित प्रस्ताव पेश किया, जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। समिति को इस मामले की जांच परख कर तीने महीने में रिपोर्ट देने को कहा गया है।
सुरक्षा चूक मामले में संसद में हंगामा, 14 सांसद सस्पेंड, शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे थे विपक्षी सांसद