झाड़माजरी में 25 लाख का स्क्रैप राख, औद्योगिक क्षेत्र के बटेड़ में अग्रिकांड

दमकल कर्मचारियों ने लपटों से बचाई एक करोड़ की संपत्ति

अखंड समाचार, हिमाचल प्रदेश (ब्यूरो) :
औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के तहत बटेड़ में स्क्रैप गोदाम में आगजनी से 25 लाख का स्कै्रप जलकर राख हो गया। रौंद्र रूप धारण कर चुकी आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को छह घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल कर्मियों ने करीब एक करोड़ की संपत्ति को आग की भेंट चढऩे से बचा लिया। आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस ने भी कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार झाड़माजरी के बटेड गांव में स्थापित स्क्रैप गोदाम में अचानक एक कोने से उठी आग की लपटों ने कुछ ही पलों में पुरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की यह घटना शनिवार सुबह करीब सात बजे घटी। गोदाम के मालिक ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे।
इस पर तुंरत दमकल केंद्र बद्दी को इस संर्दभ में सूचित किया गया। सूचना मिलते ही दमकल केंद्र बद्दी से तीन फायर टेंडर मौके पर पहुुंचे और आसमान छूती आग की लपटों पर काबू पाने में जुट गए। स्क्रैप में लगी आग से उठे काले धूएं के गुब्बार से बरोटीवाला में दिन में अंधेरा छा गया। नजीर हुसैन के स्क्रैप गोदाम में लगी इस आग से करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि साथ लगते दो गोदामों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। दमकल अधिकारी बद्दी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इसके अलावा एक करोड़ की संपत्ति को भी आग की भेंट चढऩे से बचा लिया गया। इस आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Vinkmag ad

Read Previous

अब्दुल बारी सलमानी को बधाई देने पहुंचे AAP नेता

Read Next

संसद सुरक्षा में चूक महंगाई-बेरोजगारी का नतीजा, राहुल ने मोदी सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल