संसद सुरक्षा में चूक महंगाई-बेरोजगारी का नतीजा, राहुल ने मोदी सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल

अखंड समाचार,नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक को गंभीर मुद्दा बताया लेकिन कहा कि इस घटना का संबंध युवाओं में फैली बेरोजगारी और महंगाई है। राहुल गांधी ने कहा, “संसद सुरक्षा में हुई चूक का कारण बेरोजगारी और महंगाई है। नौकरियां कहां हैं। युवा हताश हैं -हमें इस मुद्दे पर फोकस करना है और युवाओं को नौकरी देनी है। सुरक्षा चूक ज़रूर हुई है, मगर इसके पीछे कारण है देश का सबसे बड़ा और ज्वलन्त मुद्दा बेरोज़गारी।” उन्होंने कहा, “संसद सुरक्षा में हुई घटना के पीछे सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी और महंगाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “संसद की सुरक्षा में चूक एक गंभीर मामला है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। संसद में बार-बार इस बात की मांग की जा रही है कि गृह मंत्री यहां आकर बताएं कि क्यों हुआ और कैसे हुआ लेकिन गृह मंत्री संसद में आना ही नहीं चाहते। गृह मंत्री के पास टीवी शो में जाकर घंटों बैठने का समय है, लेकिन उनके पास संसद आने के लिए पांच मिनट का समय नहीं है।”

Vinkmag ad

Read Previous

झाड़माजरी में 25 लाख का स्क्रैप राख, औद्योगिक क्षेत्र के बटेड़ में अग्रिकांड

Read Next

घर में अधिकारों के उल्लंघन के लिए प्राइवेसी की आड़ लेना गलत, लैंगिक असमानता पर बोले सीजेआई चंद्रचूड़