आईएसआईएस के आठ एजेंट धरे, एनआईए की चार राज्यों में छापामारी, ब्लास्ट की साजिश नाकाम

अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो) :
आईएसआईएस नेटवर्क केस में एंटी-टेरर एजेंसी एनआईए ने सोमवार सुबह 4 राज्यों की 19 लोकेशन पर छापामारी की। 19 लोकेशन में कर्नाटक की 11, झारखंड की चार, महाराष्ट्र की तीन और दिल्ली की एक लोकेशन शामिल है। एनआईए की टीम ने अलग-अलग लोकेशन से आईएसआईएस के आठ आतंकी गिरफ्तार किए हैं। एनआईए ने एक जगह आईईडी ब्लास्ट की साजिश को भी नाकाम किया है। बीते हफ्ते एनआईए ने महाराष्ट्र की 43 लोकेशन पर छापा मारा था और 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किया गया एक आरोपी आईएसआईएस मॉड्यूल का लीडर था। इस मॉड्यूल में नए लोगों को भर्ती करने का काम करता था। उसका नाम साकिब नचान बताया जा रहा है। चार राज्यों के 19 लोकेशन पर छापामारी के दौरान एनआईए की टीम को बड़ी मात्रा में कैश, हथियार, नुकीले औजार, संवेदनशील डॉक्यूमेंट्स और कई डिजिटल डिवाइस मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक, भारत में आईएसआईएस नेटवर्क की जांच में अब तक कुछ विदेशी एजेंटों की संलिप्तता का पता चला है, जो कथित तौर पर अपने क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने और अस्थिरता की भावना पैदा करने के लिए कमजोर युवा मुसलमानों को कट्टरपंथी बना रहे हैं।

Vinkmag ad

Read Previous

चिदंबरम बोले, 2024 की हवा भाजपा की तरफ, चुनावों के लिए कमजोरी दूर करे कांग्रेस नेतृत्व

Read Next

हंगामे के बीच जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो विधेयक पास; संसद में मिली मंजूरी, नारेबाजी करता रहा विपक्ष