युवाओं के शारीरिक व मानसिक विकास में खेलों की अहम भूमिका : विधायक रमन अरोड़ा
कहा : पंजाब में नशों का खात्मा करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई मुहिम में समाज भी दे सहयोग
अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): डी.ए.वी.कॉलेज में वार्षिक एथलेटिक मीट का आग़ाज किया गया। जिसमे विशेष तौर पर सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने शिरकत की।
डी.ए.वी.कॉलेज में वार्षिक एथलेटिक मीट के आगाज की शुरुवात विधायक रमन अरोड़ा व डी.ए.वी.कॉलेज के अध्यापकों द्वारा हवा में गुबारे छोड़ कर की गई।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि युवाओं के शारीरिक तथा मानसिक विकास में खेलों की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब को नशा मुक्त बनाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसके लिए केवल शिक्षण संस्थाओं में ही नहीं बल्कि सामाजिक संगठनों तथा क्लबों को भी खेल प्रतियोगिताएं करवानी चाहिए।
इससे विधायक रमन अरोड़ा ने खिलाड़ियों के साथ मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित किया। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब में नशों का खात्मा करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा व्यापक मुहिम चलाई गई है। समाज को भी इसमें सहयोग देना होगा।
इस दौरान डी.ए.वी.कॉलेज के अध्यापकों द्वारा विधायक रमन अरोड़ा को सम्मानित भी किया गया।