MLA रमन अरोड़ा ने निगम के विक्रांत वर्मा को सब्जी मंडी के पीछे कुड़े के डंप का करवाया दौरा

कहा : कूड़े के डंप से बहुत हो रही परेशानियां, कूड़े के डंप होने से मच्छरों की वजह से फैल सकती है बीमारी

कल सुबह सभी अधिकारों की ड्यूटी लगाकर कुछ दिनों के अंदर समस्या का करवाया जाएगा हल : विक्रांत वर्मा

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): विधायक रमन अरोड़ा ने नगर निगम के विक्रांत वर्मा (जोनल कमिश्नर) को भगवान श्री वाल्मीकि चौंक के नजदीक सब्जी मंडी के पीछे बड़े कुड़े के डंप का दौरा करवाया।

इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने निगम के विक्रांत वर्मा (जोनल कमिश्नर) से कहा कि यहां के दुकानदारों व इलाका निवासियों को कूड़े के डंप से बहुत परेशानियां हो रही है। कूड़े के डंप होने से मच्छरों की वजह से बीमारी फैल सकती है।

नगर निगम के विक्रांत वर्मा (जोनल कमिश्नर ने विधायक रमन अरोड़ा के साथ कूड़े के डंप का दौरा करने के उपरांत कहा कि कल सुबह सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर कुछ दिनों के अंदर समस्या का हल करवाया जाएगा। इस मौके पर सब्जी मंडी, कपड़ा बाजार के प्रधान बलवंत सिंह, विनीत, राघविंदर, कुलवंत सिंह भी मौजूद थे।

Vinkmag ad

Read Previous

डी.ए.वी.कॉलेज में वार्षिक एथलेटिक मीट में विधायक रमन अरोड़ा ने मुख्य तौर पर की शिरकत

Read Next

आबकारी नीति घोटाला : ईडी में पेश नहीं हुए CM अरविंद केजरीवाल, सम्मन को बताया गैर कानूनी