जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक तस्कर को भारी मात्रा में हेरोइन सहित किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी से एक किलो हेरोइन की बरामद

शहर को नशा मुक्त व नशे को जड़ से खत्म करना ही उनका मुख्य उद्देश्य: पुलिस कमिश्नर

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने हेरोइन तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नशीले पदार्थों की तस्करी में एक गिरोह सक्रिय है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।  स्वपन शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा गठित स्पेशल सेल ने गिरोह के एक अहम सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बशीरपुरा टी प्वाइंट पर विशेष चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी को गुरु नानकपुरा जालंधर की तरफ से एक सिल्वर रंग की मारुति कार आती दिखाई दी। उन्होंने बताया कि जब कार पर शक हुआ तो पुलिस पार्टी ने उसे रोका और गाड़ी की गहनता से जांच की गई। पुलिस को चेकिंग के दौरान गाड़ी से एक किलो हेरोइन बरामद की गई। मिली जानकारी अनुसार आरोपी की पहचान प्रभजोत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव ठट्ठी थाना लोपोके जिला अमृतसर के रूप में हुई। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एफआईआर नंबर 4 दिनांक 11.01.2024 को धारा 21सी-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना नई बारादरी में  दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है। स्वपन शर्मा ने बताया कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ अपनी लड़ाई में पिछले महीने एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज 29 अलग-अलग एफआईआर में 4.45 किलोग्राम हेरोइन और 5 किलोग्राम अफीम बरामद की है।

Vinkmag ad

Read Previous

कमिश्नरेट पुलिस व नगर निगम की एक और पहल, रेहड़ियों के लिए शहर को चार जोन में बांटा

Read Next

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के न्योते पर सियासत तेज; कांग्रेस बोली, राम के दर्शन के लिए बिचौलिये नहीं चाहिए