कार्यक्रम में विधायक रमन अरोड़ा ने की मुख्य तौर पर शिरकत
कार्यक्रम में महिलाओं ने सज-धज कर गिद्दा, सॉन्ग, बोलियां पेश कर दिखाई भारतीय संस्कृति की झलक
लोहड़ी का त्यौहार भारतीय संस्कृति में बहुत ही प्रचलित और लोकप्रिय त्यौहार : विधायक रमन अरोड़ा
अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): जालंधर में अरोडा खत्री महासभा की संस्था द्वारा के एल सहगल मैमोरियल हाल में ‘ धीयां दी लोहड़ी ‘ का भव्य आयोजन जिला प्रधान राज कुमार मदान की अध्यक्षता में करवाया गया। इस कार्यक्रम में सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा मुख्य अतिथि बतौर शिरकत की।
मंच संचालन महासचिव जॉली बेदी, महासचिव दविंदर अरोड़ा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। इस दौरान अरोड़ा खत्री महासभा संस्था की ओर से नए साल पर नई डायरी भी लॉन्च की गई। डायरी लॉन्च विधायक रमन अरोड़ा ने संस्था के सभी अधिकारियों के साथ की।
आयोजन में प्रधान राज मदान, संस्थापक चेयरमैन राकेश अरोड़ा, चेयरमैन मुनीष बजाज, जनरल सैक्रेटरी दविंदर अरोड़ा, युवा प्रधान अर्जुन वोहरा और वाइस प्रेजीडेंट दीपक भल्ला के इलावा महासभा के पदाधिकारियों भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गीत प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में महिलाओं ने सज-धज कर गिद्दा, सॉन्ग, बोलियां पेश कर भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोहड़ी का त्यौहार भारतीय संस्कृति में बहुत ही प्रचलित और लोकप्रिय त्यौहार है।
कार्यक्रम में विधायक रमन अरोड़ा ने लकी ड्रा निकाल कर आए हुए लोगों को पुरस्कार भी दिए।
समारोह में विशेष तौर पर स.सोनी साब, पवन सेतिया, राहुल बाहरी, प्रवीण अब्रोल, महेश मखिजा, डॉ कुमारी महक अरोड़ा, डेंटिस्ट कुमारी कविशा बजाज भी मौजूद रहे। समारोह के अंत में आए हुए मेहमानों के लिए भोजन का प्रबंध भी किया गया।