असम में राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की, भाजपा कार्यकर्ताओं पर यात्रा के दौरान हमले का आरोप

सुरक्षाकर्मी भीड़ से बचाते हुए बस में ले गए
जयराम रमेश की कार पर भी हुआ हमला

एजेंसियां — ईटानगर
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान रविवार को असम में राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की हुई। राहुल को बचाते हुए उनके सिक्योरिटी गार्ड उन्हें बस के अंदर वापस ले गए। घटना के दौरान राहुल का काफिला सोनितपुर में था। घटन के जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल के स्वागत के लिए भीड़ खड़ी है। इसमें भाजपा का झंडा लहराते हुए भी कुछ लोग शामिल हैं। राहुल जैसे ही बस से उतरकर भीड़ की ओर बढ़ते हैं, तो वहां मौजूद कुछ लोग उनसे धक्का-मुक्की करने लगते हैं। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत राहुल को घेरकर वापस बस में ले जाते हैं। राहुल ने घटना को लेकर कहा कि हमारे जितने पोस्टर फाडऩे हैं, फाड़ दो। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारी विचारधारा की लड़ाई है, हम किसी से नहीं डरते हैं। न ही नरेंद्र मोदी से, न असम के मुख्यमंत्री से।

कांग्रेस पार्टी ने न्याय यात्रा के काफिले पर 48 घंटे में दूसरी बार हमले का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि रविवार को जब हमारा काफिला असम में रैली स्थल की ओर जा रहा था। तब जुमगुरीहाट में हिमंता बिस्वा सरमा के गुंडों ने महासचिव जयराम रमेश की गाड़ी पर पानी फेंका और स्टीकर फाड़ा। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि भाजपा के लोगों ने हमारी सोशल मीडिया टीम के कैमरामैन और अन्य सदस्यों पर हमला किया, जिनमें दो महिलाएं भी थीं। हिमंता, यह गीदड़ हरकतें करनी और करवानी छोड़ दो। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को तुम और तुम्हारे गुंडे नहीं रोक सकते। इससे पहले 19 जनवरी की रात को भी कांग्रेस ने न्याय यात्रा के काफिले पर भाजपा के हमले का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें कुछ गाडिय़ों के शीशे टूटे हुए दिख रहे थे। साथ ही कुछ लोग पार्टी के होर्डिंग और बैनर उखाड़ते दिख रहे थे।

Vinkmag ad

Read Previous

प्राण प्रतिष्ठा के वक्त मंदिर न आएं राहुल, असम की बताद्रवा थान प्रबंधन समिति ने प्रवेश पर लगाई रोक

Read Next

मोहक स्वरूप, मनमोहक दर्शन, हर किसी के लिए बेहद खास रहा 22 जनवरी का दिन