जालंधर: एकता नगर में पीपल वाली गली में विधायक रमन अरोड़ा ने नए पानी के ट्यूबल का किया उद्धघाटन

मेरी राजनीति का एक मात्र लक्ष्य विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करवाना : विधायक रमन अरोड़ा

कहा : इस समय हलके के हर वार्ड में लोगों की मांग के मुताबिक तेजी से करवाए जा रहे विकास कार्य

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): विधायक रमन अरोड़ा ने सोमवार को वार्ड 16 व 17 में पड़ते एकता नगर में पीपल वाली गली में नए पीने वाले पानी के ट्यूबल का उद्धघाटन 16 लाख से अधिक की लागत से किया। इस मौके विधायक रमन अरोड़ा के साथ आप वॉलिंटियर दीनानाथ प्रधान व जसविंदर सिंह बिल्ला, मुनीष कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने एकता नगर नए पीने वाले पानी के ट्यूबल का उद्धघाटन रिबन काट कर किया।

इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि मेरी राजनीति का एक मात्र लक्ष्य विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करवाना है। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार विकास के एजेंडे पर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि जालंधर सैंट्रल विधान सभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और आने वाले समय में अलग-अलग वाडों में सुधारीकरण के लिए बुनियादी रूप से कार्य शुरू किए जा चुके हैं, जिसका लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंन कहा कि एकता नगर व आस-पास के नागरिकों को अब पीने का भरपूर पानी मिल सकेगा। जिसके बाद से स्थानीय लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इस उद्घाटन के उपरांत नई पाइप लाइन बिछने के बाद लोगों को पीने के पानी के लिए कोई परेशानी नहीं होगी।

विधायक रमन अरोड़ा ने कहा उनका मकसद सेंट्रल हलके के इलाका वासियों को जनहित से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इस समय हलके के हर वार्ड में लोगों की मांग के मुताबिक विकास के काम भी तेजी से करवाए जा रहे हैं। लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी पहली प्रथमिकता है।

Vinkmag ad

Read Previous

सीएम बनते ही बदले नीतीश के तेवर, इंडिया गठबंधन पर बोला जोरदार हमला, कहा…

Read Next

निर्णायक बनने की आदत डालें, कन्फ्यूजन में न रहें, परीक्षा पे चर्चा के दौरान पीएम का छात्रों को गुरुमंत्र