श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर में साप्ताहिक भजन संध्या का हुआ आयोजन

कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊँगा कीर्तन करवाऊँ ऐसा इतिहास बनाऊँगा भजन पर मंत्र मुग्ध हुए श्रद्धालु….

विधायक रमन अरोड़ाहिमांशु ने बालाजी महारज जी के भजनों के माध्यम से समा बांधा

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर शेखां बाज़ार संस्था की और से साप्ताहिक भजन संध्या का आयोजन मंदिर के संचालक व विधायक रमन अरोड़ा की अध्यक्षता में बड़ी श्रद्धा पूर्वक करवाया गया।


इस दौरान मंदिर के प्रांगण में विधायक रमन अरोड़ा व हिमांशु ने आयोजन की शुरुआत हनुमान चालीसा पाठ उच्चारण कर, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में, मेरी अखियाँ करे इंतजार सावरे पलकों का घर तैयार सावरे, आजा श्याम तेरा है इंतजार, श्री राम का नाम बड़ा राम का काम बड़ा, कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊँगा कीर्तन करवाऊँ ऐसा इतिहास बनाऊँगा, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारा, ये भक्त तेरे बाबा दुख दर्द के मारे है, बजरंग बलि सब तेरे सहारे है इत्यादि भजनों को प्रस्तुत कर आए हुए बालाजी महाराज के भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

चौंकी के दौरान श्री संकटमोचन बालाजी सेवा संघ के सदस्य अनुरुध अग्रवाल, सुशील गुप्ता, अविनाश सिंगला, सुरिंदर गुप्ता, रोहित बहल, जिम्मी अग्रवाल इत्यादि अतिथियों को मंदिर के अधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया गया।

संस्था की और से श्री बालाजी महाराज की मंगल आरती कर बाबा को छप्पन प्रकार का भोग लगाकर मेहंदीपुर बालाजी महाराज के जल के छींटे भक्तों पर डालें और भक्तों के लिए विशाल भंडारा भी लगाया गया।

इस मौके पर राकेश जसूजा, सतपाल गुम्बर, आँचल गुम्बर, अमित गुम्बर, राघव कपूर, राजन शर्मा, रोहित हांडा, रमेश अरोड़ा, तेजस्वी अरोड़ा, अमित चड्ढा, शैली खन्ना, समीर खन्ना, नरेश कुंद्रा, हितेश चड्ढा, शेंकी हरजाई, साहिल शर्मा, अमित उप्पल, राहुल शर्मा, रजत सहगल, मोहित नारंग, निन्तु, तानुष, मुनीश, अखिल, टिंकू, पंडित बिट्टू, ईशान, मोहित राजपूत, सुनील,जिंनु, लक्की, आशु, साजन सिक्का, नरेश कुंद्रा इत्यादि भक्तजन उपस्थित थे।

Vinkmag ad

Read Previous

पंजाब पुलिस में एक बार फिर से बढ़े स्तर पर फेरबदल, 32 DSP रैंक के अधिकारियों के हुए तबादले

Read Next

विधायक रमन अरोड़ा ने अपने कार्यालय में 112 लाभार्थियों लोगों को सौंपे पेंशन कार्ड