सेंट्रल हलके में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी : विधायक रमन अरोड़ा
कहा : आम आदमी पार्टी ने चुनावों के समय जनता से सिर्फ वादे नहीं किए बल्कि गारंटी दी थी
अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): केंद्रीय विधानसभा जालंधर के आप विधायक रमन अरोड़ा ने बुधवार को अपने स्थानीय कार्यालय में 112 बजुर्ग, बेसहारा, विधवा और दिव्यांग लाभार्थियों लोगों को मासिक पेंशन सबंधी कार्ड सौंपे गए।
इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश में लाखों लाभार्थी बुढ़ापा, विधवा, दिव्यांग आदि समाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे हैं व जालंधर में भी असंख्य लाभार्थियों को इस योजना का फायदा मिल रहा है। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि यह सब आम आदमी पार्टी सरकार की वजह से है क्योंकि आप ने राजनीति को विकास के बिंदू पर केंद्रित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि इस सेंट्रल हलके में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनावों के समय जनता से सिर्फ वादे नहीं किए बल्कि गारंटी दी थी। उन्होंने कहा कि फ्री बिजली को लेकर जहां विपक्षी पार्टियों द्वारा मान सरकार के ऊपर सवाल उठाये गए कि इसके लिए पैसा कहां से आएगा। इस वाबजूद सरकार ने अपने वादे को निभाते हुए फ्री बिजली दे रही है। अब पंजाब के लगभग 87 प्रतिशत घरों में 600 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि सरकार ने अपनी वादे के अनुसार पंजाब की हर विधानसभा में मोहल्ला क्लीनिक खोले है। जहाँ 12 लाखों लोग इन मोहल्ला क्लीनिकों में इलाज का फायदा ले चुके है। स्कूली शिक्षा को लेकर भी सरकार द्वारा बड़े कदम उठाए गए हैं। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि इस वक्त जो सरकार है वो पंजाबियों की अपनी सरकार है।
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी बहुत तेजी से पूरे देश में फैल रही है। पहले दिल्ली में सरकार बनीं, फिर पंजाब में सरकार बनीं, अब आम आदमी पार्टी नेशनल पार्टी बन गई है। आम आदमी पार्टी जगह-जगह जा रही है और लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर रही है।