विधायक रमन अरोड़ा ने लदे्वाली राजपूत भवन में ” आप की सरकार आप दे द्वार में ” बैठक लगा, सुनी लोगों की समस्याएं

बैठक में नगर निगम, बिजली, माल विभाग, फूड सप्लाई, सुविधा केंद्र व पुलिस के अधिकारी भी रहे उपस्थित

पंजाब सरकार द्वारा जन-सुविधा के सभी कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे : विधायक रमन अरोड़ा

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बिना किसी परेशानी के उनके घरों के नजदीक सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिसके लिए सरकार ने ‘आप की सरकार आप दे द्वार’ जैसा लोक पक्षीय प्रयास किया है। जिसमें लोगों की समस्याओं का हल किया जाएगा।

उक्त विचार जालंधर सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने बुधवार को ” आप की सरकार आप दे द्वार ” अभियान लदे्वाली राजपूत भवन में ” लगी बैठक ” में कहे। इस दौरान बैठक में विधायक रमन अरोड़ा के साथ नगर निगम अधिकारी, नायब तहसीलदार, बिजली अधिकारी, माल विभाग अधिकारी, फूड सप्लाई अधिकारी, सुविधा केंद्र अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि सैंट्रल विधानसभा क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं में निरंतर विस्तार हो रहा है। जन-सुविधा के सभी कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल और अन्य जन सुविधाओं में अभूतपूर्व विकास हुआ है और आगे भी यह कार्य जारी रहेंगें। लोगों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। क्षेत्रवासियों के सहयोग से ही क्षेत्र का विकास संभव है।

उन्होंने कहा कि उनकी सोच विकास की है और हर क्षेत्र, हर वर्ग के हितों को लेकर वह दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि जनता का टैक्स सरकार के खाते में जाता है। उसी से विकास के काम होते हैं। टैक्स देकर भी जनता परेशान हो, ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा के साथ आप वॉलिंटियर अमर दीप संदल (कीनू), श्मशेर सिंह खैरा, लगन दीप सिंह भी उपस्थित रहे।

Vinkmag ad

Read Previous

श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर में साप्ताहिक चौंकी आयोजित

Read Next

श्रीनगर में टारगेट किलिंग; आतंकियों ने दो पंजाबी युवकों को मारी गोली, एक की मौत