श्रीनगर में टारगेट किलिंग; आतंकियों ने दो पंजाबी युवकों को मारी गोली, एक की मौत

एजेंसियां — श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार शाम सात बजे के करीब आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया। हब्बा कदल इलाके में सिख समुदाय के दो लोगों को एके सीरीज रायफल से गोली मारी गई। अमृतसर के रहने वाले अमृत पाल (31) की मौके पर ही मौत हो गई। अमृतसर के ही रहने वाले रोहित (25) को पेट के बाईं तरफ गोली लगी है। उसको अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है। इससे पहले पिछले साल फरवरी और मई महीने में भी आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया था।

Vinkmag ad

Read Previous

विधायक रमन अरोड़ा ने लदे्वाली राजपूत भवन में ” आप की सरकार आप दे द्वार में ” बैठक लगा, सुनी लोगों की समस्याएं

Read Next

पवार गुट की पार्टी को मिला एनसीपी शरदचंद्र पवार नाम, चुनाव आयोग को पार्टी के लिए भेजे थे तीन नए नाम