जालंधर: 12 से 18 फरवरी तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा का आप नेता राजू मदान ने शहर के विभिन्न मंदिरों में दिया निमंत्रण

पटेल चौंक के नजदीक साईं दास स्कूल ग्राउंड में श्रीमद् भागवत कथा का होगा भव्य आयोजन : राजू मदान

जालंधर में दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी भक्तों पर करेगी श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): 12 से 18 फरवरी तक पटेल चौंक के नजदीक साईं दास स्कूल ग्राउंड में श्रीमद् भागवत कथा का होगा भव्य आयोजन। आप नेता राजू मदान ने शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण विधायक रमन अरोड़ा की देख-रेख में दिया। जालंधर में दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी भक्तों पर श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करेंगी।

इस दौरान ने राजू मदान ने नई बारादरी के श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर , एवं न्यू दश्मेश नगर के श्री शिव मन्दिर, श्री शिव गोपाल मंदिर, श्री राधे कृष्णा मंदिर, श्री बांके बिहारी मंदिर, श्री शिव शंकर मंदिर इत्यादि मंदिरों में श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण दिया। इस दौरान राजू मदान ने कहा कि कथा का शुभारंभ ज्योति प्रचलन मुख्यमंत्री पंजाब स.भगवंत सिंह मान के परिवार द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमें हर पावन पर्व को मिलझुल कर मानना चाहिए, मिल-जुल पर्व मानने से आपस में भाईचारा बढ़ता है। राजू मदान ने सभी जालंधर वासियों को श्रीमद् भागवत कथा में उपस्थित होकर प्रभु चरणों में हाजिरी लगवाने की अपील की। इस दौरान सभी मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा आप नेता राजू मदान को माँ की चुनरी देकर सम्मानित भी किया गया।

Vinkmag ad

Read Previous

राकेश राठौर व सन्नी शर्मा ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी एवं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से की शिष्टाचार भेंट

Read Next

दकोहा के अंतर्गत आते भुल्लर कॉलोनी के इलाका निवासियों ने विधायक रमन अरोड़ा को दिया मांग पत्र