दकोहा के अंतर्गत आते भुल्लर कॉलोनी के इलाका निवासियों ने विधायक रमन अरोड़ा को दिया मांग पत्र

विधायक रमन अरोड़ा ने समस्याओं का हल करने के लिए नगर निगम अधिकारियों को सख्त एक्शन लेने के दिए निर्देश

तीन घंटे के अंदर समस्या का हल करवाने उपरांत लोगों ने विधायक रमन अरोड़ा का जताया आभार

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): दकोहा के अंतर्गत आते भुल्लर कॉलोनी के इलाका निवासियों ने वीरवार सुबह विधायक रमन अरोड़ा को मांग पत्र दिया। मांग पत्र में दकोहा के अंतर्गत आते भुल्लर कॉलोनी इलाका निवासियों ने विधायक रमन अरोड़ा को कॉलोनी में पीने वाले गंदे पानी व कई दिनों से सिवरज बंद होने की समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने तुरंत एक्शन लेते हुए नगर निगम के जे.ई, एस.डी.ओ व एस.ई.एन अधिकारियों को फोन पर निर्देश देते हुए कहा कि पीने वाले गंदे पानी व सिवरज बंद समस्या जल्द से जल्द कुछ ही समय में ठीक होनी चाहिए।

इस दौरान भुल्लर कॉलोनी के इलाका निवासियों ने बताया कि सुबह के समय इलाका निवासियों ने विधायक रमन अरोड़ा को समस्याओं को बताया था। इस के उपरांत इलाका निवासियों ने बताया कि विधायक रमन अरोड़ा के सख्त एक्शन लेने पर 3 घंटे के अंदर सभी अधिकारी मौके पर आए, उन्होंने मौके का दौरा किया, और मशीन लगाकर सिवरज एवं पानी की समस्या का हल कर दिया।

इस दौरान इलाका निवासियों ने विधायक रमन अरोड़ा का आभार जताते हुए कहा कि हर एक क्षेत्र में ऐसे विधायक होने चाहिए जो तुरंत एक्शन ले व जनता की समस्या को अपनी समस्या समझे।

Vinkmag ad

Read Previous

जालंधर: 12 से 18 फरवरी तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा का आप नेता राजू मदान ने शहर के विभिन्न मंदिरों में दिया निमंत्रण

Read Next

शरद गुट के नए चुनाव चिह्न पर VHP की आपत्ति, विश्व हिंदू परिषद ने कहा, वट वृक्ष हमारा सिम्बल