पिंड ढिल्मा में ” आप की सरकार आप दे द्वार ” बैठक ” में विधायक रमन अरोड़ा ने सुनी लोगों की समस्याएं

बैठक में नगर निगम, बिजली, माल विभाग, फूड सप्लाई, सुविधा केंद्र व पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे

मुख्यमंत्री भगवंत मान के सहयोग से जालंधर सैंट्रल के अधीन आते सभी वार्डों में विकास कार्य तीव्र गति से करवाए जा रहे: विधायक रमन अरोड़ा

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के नेतृत्व में आप सरकार अपने सभी वादों को पूरा कर रही है और कोई भी वादा अधूरा नहीं छोड़ रही। सरकार बनने के महज एक साल में ही मान सरकार ने जनता के हित में कई ऐतीहासिक फैसले लिए हैं। उक्त विचार जालंधर सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने वीरवार को ” आप की सरकार आप दे द्वार ” अभियान वार्ड 10 में पड़ते पिंड ढिल्मा के आप वॉलिंटियर बलबीर सिंह (बिट्टू) के कार्यालय में ” लगी बैठक ” में कहे।

इस दौरान ” बैठक ” में विधायक रमन अरोड़ा के साथ नगर निगम अधिकारी, नायब तहसीलदार, बिजली अधिकारी, माल विभाग अधिकारी, फूड सप्लाई अधिकारी, सुविधा केंद्र अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब सरकार मुख्यमंत्री भगवंत मान के सहयोग से जालंधर सैंट्रल के अधीन आते सभी वार्डों में विकास कार्य तीव्र गति से करवाए जा रहे हैं। हर क्षेत्र के वार्डों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा कि आप की सरकार आप दे द्वार ” अभियान वार्ड 10 में पड़ते पिंड ढिल्मा के आप वॉलिंटियर बलबीर सिंह बिट्टू के कार्यालय में ” लगी बैठक ” में अधिकतर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा अन्य समस्याओं के लिए अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि जो समस्या रह गई है, उनको जल्द हल किया जाए।

उन्होंने कहा कि सैंट्रल विधानसभा क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं में निरंतर विस्तार हो रहा है, लोगों की समस्याओं को पहल के आधार पर सही करना मेरी प्राथमिकता है।

इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा के साथ आप वॉलिंटियर बलबीर सिंह बिट्टू, हनी भाटिया, गौरव अरोड़ा, हर्ष अरोड़ा भी उपस्थित रहे।

Vinkmag ad

Read Previous

अमृत काल में राष्ट्र समृद्धि में दें सहयोग, सदन में रिटायर हो रहे 68 सदस्यों के विदाई कार्यक्रम में बोले पीएम

Read Next

ज्ञानवापी में पूजा के अधिकार पर संग्राम, बरेली में समर्थकों संग सडक़ों पर उतरे मौलाना तौकीर रजा