एजेंसियां — बरेली
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में व्यासजी तहखाने में पूजा के अधिकार के विरोध में आईएमसी नेता मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सामूहिक गिरफ्तारी और जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया। इसके बाद तौकीर रजा और उनके समर्थक भारी संख्या में बरेली की सडक़ों पर उतर आए। इसको लेकर पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया। मौलाना तौकीर रजा अपने समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देना चाह रहे थे, जिसके बाद तौकीर रजा और उनके समर्थकों के साथ पुलिस नोंकझोंक भी देखने को मिली। इस दौरान पुलिस ने हिरासत में ले लिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को घर भेज दिया । गौरतलब है कि ज्ञानवापी फैसले के बाद मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को नमाज के बाद सभी से गिरफ्तारी देने की अपील की थी। साथ ही कहा था कि सभी लोग नमाज के बाद इस्लामिया मैदान में इकठ्ठा होंगे, जिसके बाद अलर्ट मोड में आई पुलिस ने किसी भी तरह के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी। हालांकि नमाज के बाद ही भारी संख्या में मुसलमान तौकीर रजा के समर्थन में सडक़ों पर उतरकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विरोध में नारेबाजी भी की गई।
ज्ञानवापी में पूजा के अधिकार पर संग्राम, बरेली में समर्थकों संग सडक़ों पर उतरे मौलाना तौकीर रजा