श्री सनातन धर्म समिति पंजाब की और से वार्षिक सम्मेलन 18 को ; बैठक में लिया निर्णय

श्री सनातन धर्म समिति पंजाब की ओर से इस वर्ष आयोजित किए जा रहे श्री सनातन धर्म सम्मेलन के संबंध में एक आवश्यक बैठक का आयोजन संस्थापक अध्यक्ष रविशंकर शर्मा की अध्यक्षता में श्री शिव मन्दिर नाथां दी बगीची में किया गया।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वैदिक सनातन धर्म संपूर्ण मानव समाज की कल्याण की कामना करने वाला धर्म है। आदि अनादि काल से हमें वेद उपनिषद आदि धर्म ग्रन्थों से जो हमें धर्म का स्वरूप प्राप्त हुआ है। उसका अवलम्बन ही सनातन धर्म है। हमें धर्म के मूल स्वरूप की वास्तव में चिन्तन की परम आवश्यकता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस वर्ष आयोजित किए जा रहे श्री सनातन धर्म समिति पंजाब की ओर से सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर बैठक में श्री सनातन धर्म समिति जालंधर के सभी पदाधिकारी गण शामिल हुए तथा सम्मेलन के आयोजन संबंधी सभी पहलुओं पर विचार किया गया तथा बैठक में पं केवल कृष्ण शर्मा समिति के जालन्धर केन्द्रीय संयोजक राहुल बाहरी उत्तरी संयोजक पवन भोडी के बी श्री धर आयोजन सचिव प्रमोद मलहोत्रा श्याम सुन्दर शर्मा मोहनलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि 18 जुलाई दिन रविवार प्रातः 10 बजे श्री महालक्ष्मी मन्दिर जालन्धर मे आयोजित किया जा रहे सम्मेलन में समिति की ओर से इस अवसर पर कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए महानुभावों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस अवसर पर मन्दिर कमेटी के राजेश खन्ना भूषण शर्मा के अतिरिक्त प्रवीण कोहली यश पहलवान वरिन्दर शर्मा काला शामिल हुए।

Vinkmag ad

Read Previous

कांग्रेस के हाथ से जाएगी महाराष्ट्र सरकार

Read Next

क्या शरद पवार राष्ट्रपति बनना चाहते है,किसके के साथ चला था ये विचार?