नवजोत सिंह सिद्धू के ट्वीट्स कर रहे कुछ ऐसा ही इशारा ; क्या पंजाब कांग्रेस के बीच थम गई कलह ?

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच गरगर्मी खत्म हो गई है ये कहना शायद जल्दबाजी होगी लेकिन, नवजोत सिंह के हालहि में किए गए ट्वीट्स दोनों के बीच के संघर्ष विराम की ओर का इशारा कर रहे हैं.

दरअसल, सिद्धू ने ट्वीट कर कांग्रेस विरोधियों पर हमला बोल दिया है. बिजली मुद्दे पर उन्होंने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी और शिरौमणि अकाली दल पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पंजाब की बर्बादी के पीछे झुकी ताकतें साफ दिखाई दे रही हैं. दिल्ली सरकार चाहती है कि बिजली संकट के बीच थर्मल पावर प्लांट बंद हो जाए साथ ही इस तपती गर्मी में जनता को असहाय छोड़ हमारे किसान धान की बुवाई के मौसम में समस्या का सामना करें.”

नवजोत सिंह सिंद्धू ने आगे कहा, “बादल-हस्ताक्षरति पीपीए थर्मल पावर प्लांट और मजीठिया के साथ अक्षय उर्जा मंत्री (2015-17) के रूप में पंजाब को लूटने के लिए और पीपीए पर 5.97 से 17.91 रुपये प्रति यूनिट पर हस्ताक्षर किए. इसे जानते हुए कि सौर की लागत हर साल 18 से कम हो रही है. साथ ही साल 2010 से आज 1.99 रुपये प्रति यूनिट है.”

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से की मुलाकात

बता दें, कांग्रेस और पंजाब इकाई के बीच कलह के खत्म होने की संभावनाएं तब दिखी जब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. खबरों के मुताबिक डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार या कांग्रेस को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष जो भी फैसला करेंगी वो स्वीकारा जाएगा. हम फैसलों को पंजाब में लागू करेंगे.

चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार- अमरिंदर

अमरिंदर सिंह ने ये भी कहा कि हम पंजाब में चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. आपको बता दें, इस बैठक में राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन भी शामिल थे.

Vinkmag ad

Read Previous

तुषार मेहताः कभी गुजरात में कांग्रेसी वकील के साथ करते थे काम, अब मोदी-शाह हैं क्लाइंट्स, ऐसी है कहानी

Read Next

कर्नाटक राज्य का राज्यपाल बनने पर बधाई देने पहुँचे विजय सांपला