पंजाब में भले ही कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने का ऐलान कर दिया है लेकिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपने तेवर नरम नहीं किए हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 21 जुलाई को सभी विधायकों को लंच पर बुलाया है.पार्टी सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी में बताया गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ट्विटर पर जो पहली प्रतिक्रिया दी। उसमें कांग्रेस के केंद्रीय आलाकमान का शुक्रिया अदा किया
लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का ज़िक्र भी नहीं किया. ऐसे में प्रयास लगाए जा रहे हैं कि अभी भी कैप्टन और सिद्धू के बीच की दूरी खत्म नहीं हुई है.