जालंधर : जब जब हमारे देश पर किसी भी तरह की विपदा आई है तब तब हमें अपनों के साथ की बहुत जरूरत पड़ी है अपनों का साथ क्या है यह वक्त ही बताता है इसी को दर्शाते हुए मास्टर सलीम ने अपना एक नया गीत जिसका नाम है “साथ” को आज T-Series कंपनी की ओर से रिलीज किया।“साथ’ गीत संबंधी जानकारी देते मस्टर सलीम
इस गीत में एक परिवार का साथ कैसे होना चाहिए यह दर्शाया गया है आप सब इस गीत को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हमारे द्वारा दिया गया इस गीत में माध्यम से परिवारिक संदेश घर-घर तक पहुंच सके और आपका प्यार हमें सदा मिलता रहे
इस गीत के किरणजीत ने लिखा है आनंद कुमार ने वीडियो तैयार किया है V Barot ने म्यूजिक दिया है और T-Series कंपनी ने रिलीज किया है आप सब इस गीत को ज्यादा से ज्यादा प्यार दो ताकि हम भविष्य में भी आपको और भी अच्छे-अच्छे गीत दे सके।
इस मौके पर जोश रिकॉर्ड के मालिक एवं मास्टर सलीम के मैनेजर अभिषेक जोश भी मौजूद है