100 वर्ष में पहली बार बिना परीक्षा के परिणाम,UP बोर्ड आज घोषित करेगा हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट

लखनऊ, जेएनएन। UP Board Class 10th and Class 12th Result 2021विश्व में सबसे बड़ी परीक्षा का आयोजन करने वाला उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड शनिवार दोपहर में बहुप्रतीक्षित परिणाम की घोषणा करेगा। यूपी बोर्ड हाईस्कूल तथा इंटर के 56 लाख के अधिक विद्यार्थियों के परिणाम की घोषणा करेगा। सीआइसीएसई तथा सीबीएसई ने अभी तक इंटर का ही परिणाम घोषित किया है, लेकिन यूपी बोर्ड एकसाथ हाईस्कूल तथा इंटर का परिणाम घोषित करेगा। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस बार हाईस्कूल के 29.94 लाख और इंटर के 26.10 लाख से अधिक स्टूडेंट्स बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षाओं में प्रोन्नत हो जाएंगे।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के करीब सौ वर्ष के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि बिना परीक्षा के परिणाम घोषित किया जा रहा है। इस बार प्रदेश में हाईस्कूल में 29.94 लाख व इंटर में 26.1 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। एनआइसी की ओर से उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर रिजल्ट दिन में साढ़े तीन बजे अपलोड कर दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यार्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट results.upmsp.edu.in और upmsp.edu.in पर देख सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को नए पैटर्न का परिणाम जारी करने के लिए हरी झंडी दे दी है। शुक्रवार को ही सीबीएसई ने इंटर का परिणाम जारी किया है

jagran

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) में हाईस्कूल के 29.94 लाख और इंटर के 26.1 लाख से अधिक विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के उत्तीर्ण किया जाना है। बोर्ड ने 10वीं के परीक्षार्थियों को 9वीं के 50 प्रतिशत व 10वीं की प्री-बोर्ड के 50 प्रतिशत अंक देकर उत्तीर्ण करने की गाइडलाइन तैयार की है। ऐसे ही इंटर के परीक्षार्थियों को 10वीं के 50 प्रतिशत, 11वीं के 40 व 12वीं प्री-बोर्ड के 10 प्रतिशत अंक देकर उत्तीर्ण करने की गाइडलाइन के आधार पर परिणाम लगभग तैयार कर लिया है। पहली बार बिना परीक्षा के बोर्ड का परिणाम जारी होगा।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जाएं।

उस लिंक पर क्लिक करें जहां UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 लिखा हो।

अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या दर्ज करें।

UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 डाउनलोड करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें।

इन वेबसाइटों पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Vinkmag ad

Read Previous

उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी में मंथन का दौर शुरू हो गया

Read Next

पंजाब के सभी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी