पंजाब के सभी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी

चंडीगढ़ ; पंजाब में कोरोना वायरस के केस कम होने से सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब पंजाब के लगभग सभी जिलों में मामूली कोरोना केस सामने आ रहे है। ऐसे में सरकार की तरफ से कोरोना सख्ती पर थोड़ी ढील भी दी गई है।
इसी बीच पंजाब सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कैप्टेन सरकार ने कोरोना संबंधी जारी की गई पाबंदियों को 10 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। इसी के साथ-साथ स्कूलों को बड़ी राहत दी गई है।
अब पंजाब के सभी स्कूल 2 अगस्त से खोले जा सकते है। हालांकि इस दौरान कोरोना वैक्सीन के साथ साथ बाकी गाइडलाइंस की पालना करना अनिवार्य होगा। सरकार ने इस संबंध में सभी जिला अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किया है।
जिलों में कोरोना हालातों को देखते हुए सरकार ने सख्त आदेश दिया है कि जिला प्रशासन अपने हिसाब से कोरोना गाइडलाइंस की सख्त पालना करवा सकता है। फिलहाल पंजाब की मौजूदा स्थिति काबू में है लेकिन प्रशासन की तरफ से लापरवाही करने वालों को सख्त सजा के आदेश है।

Vinkmag ad

Read Previous

100 वर्ष में पहली बार बिना परीक्षा के परिणाम,UP बोर्ड आज घोषित करेगा हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट

Read Next

चिराग पासवान ने कहा- भविष्‍य में लोजपा बनेगी किंगमेकर