बिहार सरकार के खान और भूतत्व विभाग मंत्री जगत राम विशेष रोप से S.C कमीशन के राष्ट्रीय चेयरमैन विजय सांपला से मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुँचे एवं अनुसूचित वर्ग से संबंधित मामलों पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा कर बिहार प्रदेश के अन्य विषयों पर चर्चा हुई इस मैके पर आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती अंजू बाला विशेष रूप से उपस्थित थी।
बिहार सरकार के मंत्री जगत राम ने की S.C कमीशन के चेयरमैन से मुलाकात