हर हर महादेव सेवा संघ सोसाइटी ने श्री गुरु रविदास संघर्ष कमेटी पंजाब के सहयोग से मनाया आजादी पर्व

जालंधर (गुलशन शर्मा) हर हर महादेव सेवा संघ सोसाइटी की ओर से एवं श्री गुरु रविदास संघर्ष कमेटी पंजाब के सहयोग से 15 अगस्त आजादी का त्यौहार जालंधर स्थित अवतार नगर में सोसाइटी के कार्यालय में बहुत धूमधाम से सोसायटी के अध्यक्ष अक्षय जम्मू की अध्यक्षता में मनाया गया।

जिसमें श्री गुरु रविदास संघर्ष कमेटी पंजाब के अध्यक्ष एवं भाजपा के सीनियर नेता रोबिन सांपला मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हो कर भारत माता के चित्र पर पुष्प माला चढ़ा कर भारत माता का आशीर्वाद लिया एवं उपस्थित सभी सोसायटी के सदस्य एवं क्षेत्र निवासियों को 15 अगस्त आजादी के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि आप सब क्षेत्र निवासी बहुत सौभाग्यशाली हैं कि आपके क्षेत्र के बच्चे ऐसे नेक कार्य कर रहे हैं एवं देश का भविष्य नन्हे मुन्ने बच्चों को आज के दिन पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाली सामग्री वितरित कर बहुत ही अच्छा कार्य किया।
हर हर महादेव सेवा संघ सोसाइटी के अध्यक्ष अक्षय जम्मू ने मुख्य अतिथि श्री गुरु रविदास संघर्ष कमेटी पंजाब के प्रधान एवं सीनियर भाजपा नेता रोबिन सांपला का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह जो हमारी सोसाइटी समाज के हित मे कार्य कर रही है इसका श्रेय रोबिन सांपला को जाता है जिन्होंने हमेशा हमारी सोसाइटी पर अपना आशीर्वाद रखा और हमें ऐसे कार्य करने के लिए प्रेरित करते रहते है।


इस मौके पर हर हर महादेव सेवा संघ सोसाइटी के अध्यक्ष अक्षय जम्मू,जनक राज भगत, रोहित जोशी, ललित गोरा, राहुल चोपड़ा, टोनी, संजय कुंदरा, लक्ष्य, अभी ,अंकुर,लवली, दीपक मित्तल सहित असंख्य इलाका निवासी मौजूद थे

Vinkmag ad

Read Previous

पाकिस्तान को कैप्टन अमरिंदर की दो टूक- पंजाब पर हमले किए तो जीवन भर के लिए सबक सिखा दूंगा

Read Next

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने ग्रीन पार्क शाखा में मनाया स्वतंत्रता दिवस