सरहद पर तैनात फौज की लंबी आयु के लिए किया माँ बगलामुखी महायज्ञ

कपूरथला/फगवाड़ा (गुलशन) माँ बगलामुखी धाम इंदना क्लासके दोसांझ रोड फगवाड़ा में 15 अगस्त आजादी पर्व को बहुत धूम धाम से माँ बगलामुखी धाम के संचालक पूज्य गुरु दीपक नैय्यर महराज जी की अध्यक्षता मनाया गया।
इस आजादी पर पर धाम में पहुँचे सभी माँ भक्तो से माँ बगलामुखी जी के महायज्ञ में आहुतियां डलवा कर पूज्य गुरु दीपक नैय्यर महराज जी ने सरहद पर तैनात फौज की लंबी आयु की कामना की एवं सदा माँ बगलामुखी जी का आशीर्वाद फौज के परिवारों पर बना रहे ऐसी अरदास की।
गुरु जी ने सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज का महायज्ञ उन सब को समर्पित है जो देश की रक्षा एवं समाज की सुरक्ष हमेशा अग्रणीय रहते है।


इस महायज्ञ में रेलवे पुलिस (RPF) के सहायक कैमन्डेड B.N मिश्रा एवं रेलवे पुलिस (RPF) जालंधर में इंस्पेक्टर मोहन लाल विशेष रूप से उपस्थित हो कर महायज्ञ में आहुतियां डाली एवं माँ बगलामुखी जी एवं पूज्य गुरु जी का आशीर्वाद लिया।


पूज्य गुरु जी ने आए हुए सभी अतिथियों को माँ बगलामुखी जी का आशीर्वाद रूपी चुनरी दे कर सम्मानित किया।
इस मौके पर ए.डी.सी.पी अशवनी कुमार,JCT ग्रुप के अशवनी थापर,गुलशन शर्मा,विशाल पनेसर,दीपक कुमार,गगन मिड्डा,गौरव,कमल,मनोज,संजीव बांसल सन्नी,मनीष कुमार,अशवनी,सन्नी खुराना,अतुल शर्मा,मनीष जग्गा,राजीव अग्रवाल, गौरव सूद,विकी घर,सचिन घई एवं जतिन अरोड़ा सहित पंजाब,हिमाचल,हरियाण से माँ के भक्त जन मौजूद थे।
लंगर रूपी प्रशाद सभी भक्तों में वितरित किया गया।

Vinkmag ad

Read Previous

नॉर्थ ईस्ट को ‘कांग्रेस मुक्त’ करने वाली BJP को मिल रही TMC से चुनौती

Read Next

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा और पंजाब तक इसकी धमक