श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला 18,19 और 20 सितम्बर को लगेगा : जिला प्रशासन

जालंधर (गोपाल कृष्ण) डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी, पुलिस कमिश्नर डा.सुखचैन सिंह गिल और एस.एस.पी.श्री नवीन सिंगला ने कहा कि इस साल श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला कोविड -19 प्रोटोकॉल अनुसार ही मनाया जायेगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मेले दौरान कोविड -19 प्रोटोकॉल की पालना को यकीनी बनाई जाए, जिससे इस महामारी से स्वंय और दूसरों को बचाया जा सके। उन्होनें कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला जालंधर में 18,19 और 20 सितम्बर को करवाया जा रहा है और इस मेले सम्बन्धित ज़िला प्रशासन की तरफ से हर प्रकार के प्रबंध किये जाएंगे। आज ज़िला प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) अमरजीत बैंस ने श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर प्रबंधक समिति के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर डी.सी.पी.  नरेश डोगरा, एस.डी.एम. हरप्रीत सिंह अटवाल एवं सहायक कमिश्नर (जनरल) हरदीप सिंह के इलावा अलग -अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। श्री बैंस ने कहा कि मेले दौरान अलग -अलग विभागों की तरफ से सुरक्षा प्रबंधों, पार्किंग, साफ़- सफ़ाई आदि यकीनी बनाने के इलावा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य सुविधाओं के पुख्ता प्रबंध किये जाएंगे। उन्होनें सबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि अस्थाई शौचालय के इलावा वाटर स्पलाई निर्विघ्न चलाई जाये। उन्होंने समिति को विश्वास दिलाते हुए कहा कि प्रशासन की तरफ से प्रबंधों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि ज़िला पुलिस की तरफ से सुरक्षा प्रबंधों के इलावा ट्रैफ़िक मैनेजमेंट भी सुचारू ढंग से लागू की जायेगी।
इस अवसर पर अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले दौरान कोविड प्रोटोकाल की पालना यकीनी बनाई जाएगी। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को भी अपील की कि मेले दौरान सरकार की तरफ से कोविड -19 से बचाव सम्बन्धित जारी आदेशों की पालना को यकीनी बनाया जाये।

Vinkmag ad

Read Previous

उपचुनाव चुनाव टलने से राजनीतिक दलों के दिग्गज खुश

Read Next

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन का हुआ तलाक