सेठ हुक्म चंद कालोनी वेल्फेयर सोसायटी का नाम यूस करने वालो पर होगी कारवाई

जालन्धर (गुलशन) सेठ हुक्म चंद कालोनी वेल्फेयर सोसायटी (रजि.) के नाम को लेकर कालोनी दो गुटो मे नही बंट रही है जिसके विवाद को लेकर सोसायटी पदाधिकारियो ने पत्रकार वार्ता में पूर्ण स्थिति सपष्ट की।
इस दौरान उपस्थित सोसायटी प्रधान राजन सूद,ओम् प्रकाश, जगदीश कटारिया,पिंकी कालिया,रमन नेगी,रछपाल बब्बू , जानू अरोड़ा,सिल्की भारती ने बताया कि सेठ हुकम चंद कालोनी वेलफेयर सोसाइटी रजि के 20 अगस्त को कोविड नियमो का पालन करते हुए दोनों चैयरमैनों दर्शन भारती व अविनाश कपूर द्वारा विशेष बैठक की सुचना सभी घरों में दे दी गयी व जनरल बैठक पूर्व प्रधान सतीश कालिया के आदेशानुसार की गई।
बैठक में निवासियो ने कालोनी विकास के मुद्दों पर चर्चा की व सोसाइटी के चैयरमैनो अविनाश कपूर व दर्शन भारती ने पूर्व प्रधान सतीश कालिया के आदेशनुसार कालोनी के प्रधान के चुनाव की घोषणा की व सभी ने सर्वसम्मति से राजन सूद को प्रधान चुनते हुए उन्हें अपनी टीम का गठन करने का आदेश दिया। नवनियुक्त प्रधान राजन सूद ने अपनी टीम का गठन दो दिन बाद कर कालोनी वासीयो को जानकारी देते हुऐ सोसाइटी को एडिशनल रजिस्ट्रार ऑफ़ सोसाइटी जालंधर में 31 अगस्त को अपने इलेक्टेड मेंबरों के साथ रजिस्टर करवा दिया। और इसकी सुचना पुलिस कमिश्नर , डिप्टी कमिश्नर सहित क्षेत्रिये पुलिस प्रभारी को दे दी।
लेकिन पुरानी कमेटी के कुछ सदस्यों वरिंदर मिड्ढा , डा गुरिंदर सिंह ,हरीश कालिया , हेमंत कालिया , नरेश महाजन , दलजिंदर मुल्तानी ,नरेश चौहान ने रजिस्टर्ड सेठ हुकम चंद कालोनी वेलफेयर सोसाइटी के नाम पर कालोनी निवासिओं को गुमराह करके 12 सितंबर को चुनावो की सूचना देते हुए अलग गुटवंदी बनाने की घोषणा कर दी जो कि सरासर गैर कानूनी है। यह सभी लोग कालोनी की रजिस्टर्ड सोसायटी का नाम का उपयोग नही कर सकते यह अपनी अलग संस्था सोसायटी गठन अलग नाम से कर सकते है।
अगर यह सेठ हुक्म चंद कालोनी वेल्फेयर सोसायटी का नाम लेकर सगठन बनाते है तो इन पर कारवाई की जाएगी।

Vinkmag ad

Read Previous

हरियाणा सरकार का किसानों को तोहफा, पंजाब से ज्यादा की गन्ने की कीमत

Read Next

हरिद्वार ज़िले के नवनियुक्त SSP ने लिया पूज्य गुरु जी का आशीर्वाद