हरिद्वार ज़िले के नवनियुक्त SSP योगेंद्र सिंह रावत ने श्री सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर में माई के दर्शन करने पहुँचे और इसी दौरान उन्होंने परम पुज्य गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर SP सिटी हरिद्वार कमलेश उपाध्याय एवं CO श्यामपुर IPS रेखा यादव भी मौजूद रहीं ।