जालंधर (वरिंदर) श्री महालक्ष्मी मंदिर के भव्य प्रांगण में जन मानस सेवा संगठन की ओर से 228वां मासिक राशन वितरण का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया मुख्यातिथ एवं पूर्व पार्षद वरिंदर शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हो कर अपने कर कमलों से राशन वितरण किया। सर्व प्रथम प.रूपेश शास्त्री व प.विशाल शास्त्री द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण कर गणपति पूजन मन्दिर के प्रधान दर्शन लाल शर्मा,ट्रस्टी रविंदर खुराना,कोषाध्यक्ष राहुल बाहरी,महेश मखीजा ने किया।डॉ करुणा सागर अंगरिष ने कहा कि पदम्श्री विजय कुमार चोपडा के प्रेरणा से 35 जरूरतमन्द परिवारों को राशन वितरण किया जाता हैं।इस अवसर पर सन्गठन के प्रधान धर्म पाल पाली,संजीव शर्मा,प्रमोद गुप्ता,खुशी राम,दीपक मेहंदरू,राजिंदर भारद्वाज,विजय शोरी,बलविंदर उप्पल,अविनाश सराफ,राजेश खेड़ा,विजय मित्तल,अजित सिंह,चरणजीत कौर,लजा अरोड़ा,स्त्री सत्संग सभा की प्रधान सुनीता भारद्वाज व अन्य उपस्थित थी।