जालंधर, राष्ट्रीय कानूनी सेवाओं अथारटी और पंजाब कानूनी सेवाओं अथारटी के निर्देशों मुताबिक ज़िला और सैशनज़ जज -कम -चेयरमैन ज़िला कानूनी सेवाओं अथारटी, जालंधर रुपिन्दरजीत चहल की योग्य रहनुमाई में आज़ादी के 75वें वर्ष को समर्पित’आज़ादी का अमृत महांउत्सव के अंतर्गत ज़िला जालंधर के हरेक गाँव में तारीख़ 02.10.2021 से 14.11.2021 तक करवाए जा रहे पैन इंडिया अवेयरनैस और आऊटरीच प्रोग्रामों के अंतर्गत ज़िला कानूनी सेवाओं अथारटी जालंधर की तरफ से ज़िले के सरकारी स्कूलों में गठित किये गए 322 लीगल लिटरेसी क्लबों के द्वारा सुबह की सभा में मुफ़्त कानूनी सहायता, लोक अदालतों, स्थाई लोग अदालतों, मीडीएशन और पीडित मुआवज़ा स्कीमों सम्बन्धित विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
सी.जे.एम. कम सचिव ज़िला कानूनी सेवाओं अथारटी, जालंधर डा. गगनदीप कौर ने बताया कि ज़िला शिक्षा अधिकारी जालंधर और उनके स्टाफ के सहयोग से आज लगाए गए 322 जागरूकता कैंपों में विद्यार्थियों को कानूनी भलाई स्कीमों के बारे जागरूक किया गया है। उन्होंने इस कार्य को पूर्ण करने में ज़िला शिक्षा अधिकारी और उनके दफ़्तर के आधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूलों के प्रिंसिपल, स्टाफ और अध्यापकों का धन्यवाद किया।
ज़िले कानूनी सेवाओं अथारटी जालंधर ने ज़िला जालंधर के सरकारी स्कूलों में लगाए 322 जागरूकता कैंप