जालंधर,
पंजाब सरकार की तरफ से भूमि रहित किसानों और खेत मज़दूरों के लिए शुरू की गई कर्ज़ राहत स्कीम के अंतर्गत आज विधान सभा क्षेत्र करतारपुर के विधायक चौधरी सुरिन्दर सिंह ने कल्याणपुर और लल्लियां खुर्द सभाओं के 372 लाभपातरियों को लगभग 66 लाख रुपए के कर्ज़ राहत के चैक वितरित किये गए।
इस अवसर पर सादा परन्तु प्रभावशाली समागम को संबोधन करते हुए विधायक चौधरी सुरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के हर वर्ग की भलाई के लिए वचनबद्ध है। उनहोने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से भूमि रहित किसानों और खेत मज़दूरों के लिए शुरू की गई कर्ज़ राहत स्कीम लाभपातरियों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि आज सहकारी सभाओं कल्याणपुर के 235 सदस्यों को 39,61,479 रुपए और सहकारी सभाओं लल्लियां खुर्द के 137 सदस्यों को 2659605 /- रुपए के कर्ज़ राहत स्कीम के अंतर्गत चैक सौंपे गए हैं।
इस अवसर पर विधायक चौधरी सुरिन्दर सिंह ने किसानों को धान की पराली का खेतों में ही सभ्यक ढंग से निपटारा करने के लिए प्रेरित करते हुए वातावरण को साफ़ सुथरा और स्वच्छ रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सब का यह फ़र्ज़ बनता है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ीयों के लिए साफ़ -सुथरे और प्रदूषण मुक्त वातावरण को यकीनी बनाएं।
इस अवसर पर सहायक रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं जलंधर-2 रोहित कुमार ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों पर सहकातरा विभाग भूमि रहित किसानों और खेत मज़दूरों को हर संभव सहायता मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर निरीक्षक दिनकर डोगरा और हरदीप सिंह ने आए हुए किसानों को प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए धान की पराली को आग न लगाने के बारे मेँ प्रेरित किया।