अदालत ने किस विधायक को दिया दोषी करार और सुना दी 1 वर्ष की सजा

जालंधर : जालंधर सेंट्रल से विधायक राजिंदर बेरी ने 2015 में दकोहा फाटक पर धरना प्रदर्शन किया था जिस दौरान आर.पी.एफ (RPF) ने एक मामला दर्ज किया था। जिसमे जालंधर की माननीय जिला न्यायालय ने विधायक राजिंदर बेरी दोषी करार देते हुए 1 वर्ष की सजा दी थी जिसकी मौके पर बेल हो गई।

Vinkmag ad

Read Previous

CWC मीटिंग के बाहर ही रखवा लिए थे नेताओं के फोन, फिर भी बैठक के दौरान ही लीक हो गई बातें

Read Next

वार्ड-62 में कौंसलर दीपक शारदा ने विधायक बावा हेनरी की अध्यक्षता में लगाया बिजली बिल माफ करने का कैंप