जालंधर : जालंधर सेंट्रल से विधायक राजिंदर बेरी ने 2015 में दकोहा फाटक पर धरना प्रदर्शन किया था जिस दौरान आर.पी.एफ (RPF) ने एक मामला दर्ज किया था। जिसमे जालंधर की माननीय जिला न्यायालय ने विधायक राजिंदर बेरी दोषी करार देते हुए 1 वर्ष की सजा दी थी जिसकी मौके पर बेल हो गई।