हर संभव आप सबकी सेवा में एवं क्षेत्र के विकास के लिए लगा रहुगा : विधायक बावा हेनरी

जालंधर (मोनू मेहरा) वार्ड नंबर 62 के अंतर्गत पड़ते तोबड़ी मोहल्ले की तैयार की गई नई सड़कों के लिए इलाका निवासियों ने विधायक बावा हेनरी एवं पार्षद दीपक शारदा का धन्यवाद किया
तोबड़ी मोहल्ले में आयोजित धन्यवाद समारोह के दौरान विधायक बावा हेनरी एवं पार्षद दीपक शारदा के दौरान तैयार की गई सड़कें इलाका निवासियों को समर्पित की एवं सड़कों का शुभारंभ किया विधायक बावा हेनरी ने सभी तोबड़ी मोहल्ला के निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सड़कें आप सब के सहयोग से ही जल्द बनकर तैयार हुए हैं आपने ही हमें सेवा करने का मौका दिया जो हम आपके क्षेत्र की सेवा कर रहे हैं हम सदा हर संभव आप सबकी सेवा में एवं क्षेत्र के विकास के लिए लगे रहेगे।
इलाका पार्षद दीपक शारदा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री अवतार हेनरी और विधायक बावा हेनरी का धन्यवाद करते हुए कहा कि कई वर्षों से इस क्षेत्र के सड़को को बनाने की मांग थी जो हमारे प्रिय विधायक बावा हेनरी के प्रयासों से मांग पूरी हुई है और आज बन कर आप सब को समर्पित की गई एवं इस क्षेत्र में सीवरेज व पानी की नई लाइने डाली गई और स्ट्रीट लाइट LED लगवा कर क्षेत्र को अंधेरे से मुक्त किया एवं पानी एव बिजली माफी के फार्म भर माननीय विधायक बावा हेनरी ने इन के सब को आ रही हरेक दिक्कतों से निजात दिलाया।
इलाका निवासियों ने विधायक बावा हेनरी एवं पार्षद दीपक शारदा को विश्वास दिलाया कि हम सदा आप सब के साथ हैं और आपके साथ देगे। इस अवसर पर महारानी के भक्त राजकुमार सहगल, सुरेंद्र सिंह प्रधान, युवा नेता तरुण अग्रवाल, सीनियर कांग्रेसी प्रसिद्ध उद्योगपति संजीव सहदेव, मोनू सहदेव, युवा नेता राजा सिंह, युवा नेता भूपेंद्र सिंह, सीनियर कांग्रेसी निर्मलजीत सिंह,सीनियर नेता रामकुमार रामू, जोता सिंह, राजू सिंह,उमेश भगत, पवन कुमार, विकी पंडित, अरुण कुमार,जॉनी सिंह, लकी सिंह, मोनू मेहरा, निशान सिंह,पुष्पा रानी,किरण कुमारी, माया देवी, जगत लल्ली, राजकुमार राजा,सोनू कुमार,सोडी, हरीश गोस्वामी, ललित गोस्वामी,गुरनाम सिंह धर्मेंद्र राजेंद्र सिंह रंधावा, शिवकुमार, पिंकी रानी, दिलावर सिंह, हरभजन सिंह, सतनाम सिंह हरप्रीत सिंह चरणजीत सिंह काका कुमार और अन्य इलाका निवासी मौजूद थे |

Vinkmag ad

Read Previous

गुज्जा पीर रोड ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों पर कंपनियों का कब्जा

Read Next

खाद नहीं मिली तो शख्स ने दे दी जान