जालंधर (मोनू) आज देवी सहाय सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोडाल रोड जालंधर में नॉर्थ 36 के ERO राजीव वर्मा के निर्देशानुसार प्रिंसिपल संजय शर्मा की अगवाई में एक वोटर जागरूकता कैंप लगाया गया। इसमें दो PB,BN,NCC जालंधर के CRADET को वोट के महत्व तथा उपयोगिता की जानकारी देते हुए वोट अवश्य बनवाने के लिए प्रेरित किया गया। इसमें स्कूल स्टाफ के अतिरिक्त नोडल अफसर रजिंदर कुमार NCC ऑफिसर, जसपाल सिंह , सुदर्शन शर्मा , प्रदीप देवगन एवं राजीव गांधी भी उपस्थित रहे।