आई.एस.आई के निशाने पर है हिंदू नेता”जालंधर के कट्टर हिंदू नेताओं ने सुरक्षा यकीनी बनाने की मांग

जालंधर (मोनू) आज जालंधर में एसीपी स्पेशल ब्रांच श्री बलकार सिंह जी की ओर से पुलिस लाइन में पंजाब के माहौल को देखते हुए वा आई.एस.आई दारा हिंदू नेताओं को टारगेट करते हुए हिंदू नेताओं की जान माल की सुरक्षा को देखते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया! जिस बैठक में शिवसेना समाजवादी के युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी वा श्री राम भक्त सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र मिश्रा वा पंजाब सीनियर उपाध्यक्ष रोहित दुआ वा शिवसेना तांगरी जिला प्रधान मनीष बाहरी के साथ बैठक की! बैठक में एसीपी स्पेशल ब्रांच श्री बलकार सिंह जी ने हिंदू नेताओं को अपनी सुरक्षा संबंधी हदायते दी! जहां बैठक में शिव सेना समाजवादी युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी वा श्री राम भक्त सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा की जालंधर के कट्टर हिंदू नेताओं की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए क्योंकि जालंधर के कट्टर हिंदू नेताओं को कई बार धमकियां भी आ चुकी है और जालंधर के कई कट्टर हिंदू नेताओं एक घर के बाहर खाली स्थानों द्वारा आकर धमकियां भी दी गई है और जालंधर के कट्टर हिंदू नेताओं पर हमला भी हो चुका है इंटेलिजेंट वा खुफिया एजेंसी का दारा स्पष्ट तौर पर बताया गया कि पंजाब में हिंदू नेता एन आई एस आई यू के निशाने पर है लेकिन जालंधर के कट्टर हिंदू नेताओं की सुरक्षा पिछले दिनों वापस भी ले ली गई हमारी जालंधर प्रशासन व डीजीपी पंजाब से मांग है कि तुरंत जालंधर के कट्टर हिंदू नेताओं की सुरक्षा यकीनी बनाई जाए वाह अगर इन हिंदू नेताओं की सुरक्षा यकीनी बनाई गई बनाई गई वा अगर इन कट्टर हिंदू नेताओं को कोई भी जाली माली नुकसान होता है तो उसका जिम्मेदार जालंधर प्रशासन व डीजीपी पंजाब होंगे!

Vinkmag ad

Read Previous

मंत्री का बंगला लेकर राजस्थान का विधायक चला रहा पंजाब की सरकार, कैप्टन अमरिंदर का हरीश चौधरी पर हमला

Read Next

देवी सहाय सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगाया वोटर जागरूकता कैंप