अमृत विहार में 21 नवंबर से चल रही श्रीमद्भागवत कथा : पवन मैनी

जालंधर (मोनू) अमृत विहार में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन गोवर्धन पूजा श्री हरीश चंद्र शास्त्री जी (श्री धाम वृंदावन वाले) के द्वारा बड़े ही उत्साह से पूजन किया गया। हरीश चंद्र शास्त्री जी ने प्रवचनो द्वारा गोवर्धन पूजा के बारे में विस्तार से बताया और भगवान को छप्पन भोग लगाए गए। इस अवसर पर श्री रोहित नंदा,पवन मैनी, यशपाल कालड़ा, राकेश शर्मा ,हरविंदर गुलाटी, हेमन्त बाली, शिव मैनी, कृष्णा कक्कड़ , पंकज चोपड़ा, सीमा सेठी, गीता मैनी, के अलावा भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

Vinkmag ad

Read Previous

पंजाब में सुखबीर सिंह बादल व नवजोत सिंह सिद्धू ड्रग्स मामले में आमने-सामने

Read Next

हरियाणा के CM से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, कहा-पंजाब में हम अगली सरकार बनाएंगे